गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Kailash Vijayvargiya Mungawali bye election
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जनवरी 2018 (19:50 IST)

शिवराज के पुत्र कार्तिकेय में है राजनीति की समझ : विजयवर्गीय

शिवराज के पुत्र कार्तिकेय में है राजनीति की समझ : विजयवर्गीय - Shivraj Singh Kailash Vijayvargiya Mungawali bye election
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय की राजनीतिक समझ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राजनीति में निश्चित तौर पर बहुत आगे जाएंगे। विजयवर्गीय यहां अपने गृह नगर इंदौर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित एक पारपंरिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे।

यहां उन्होंने संवाददाताओं से कोलारस और मुंगावली होने वाले विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री चौहान के पुत्र कार्तिकेय द्वारा जारी प्रचार के प्रश्न पर कहा कि कर्तिकेय प्रतिभाशाली युवा हैं, उनमें राजनीतिक समझ हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जारी प्रचार से वहां भाजपा प्रत्यशियों को लाभ मिलेगा।

विजयवर्गीय ने कहा कार्तिकेय यदि राजनीति में आगे जाना चाहे तो उन्हें कोई नही रोक सकता है। उन्होंने यहां समस्त देशवासियों को संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे समस्त त्योहार वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें
तलाक की बढ़ती घटनाओं पर बुद्धिजीवियों ने जताई चिंता