गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. K Alphons on hike in Petrol price
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (15:37 IST)

पेट्रोल खरीदने वाले भूखे नहीं मर रहे

पेट्रोल खरीदने वाले भूखे नहीं मर रहे - K Alphons on hike in Petrol price
नई दिल्ली। एक तरफ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी के मंत्री जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले भूखे नहीं मर रहे हैं। 
 
केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के अल्फोंस ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि को उचित ठहराते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लोग भूखे नहीं मर रहे हैं। पेट्रोल पर लिया जाने वाला टैक्स गरीबों के कल्याण पर ही खर्च होगा ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि जो वहन कर सकते हैं, उनसे ही टैक्स लिया जाता है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मंत्री बनाए गए अल्फोंस गोमांस को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। अल्फोंस ने पिछले दिनों गोमांस से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि विदेशी पर्यटक भारत आने से पहले अपने देश में ही बीफ खाकर आएं।