भोपाल के कांग्रेस कार्यालय से हटे 'ज्योतिरादित्य सिंधिया'
भोपाल। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेमप्लेट भी कांग्रेस कार्यालय से हटा दी गई है। सिंधिया की नेमप्लेट इस्तीफे के तत्काल बाद ही हटा दी गई।
सिंधिया की यह नेमप्लेट मध्यप्रदेश कांग्रेस के भोपाल स्थित कार्यालय में लगी थी। इस नेमप्लेट पर लिखा था- ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष, मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति। सिंधिया की यह नेमप्लेट उनके इस्तीफे के बाद मंगलवार को ही हटा ली गई।
उल्लेखनीय है कि 18 साल कांग्रेस में रहे और केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रह चुके सिंधिया ने असंतुष्ट होकर कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया था कि लंबे समय से उनकी कांग्रेस में उपेक्षा हो रही थी। दरअसल, सिंधिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन कमलनाथ और दिग्वजय की जुगलबंदी के चलते ऐसा नहीं हो सका था।
अपनी परंपरागत सीट गुना से लोकसभा चुनाव हार चुके सिंधिया राज्यसभा में जाना चाहते थे, लेकिन एक बार फिर उन्हें अनदेखा किया गया। अब खबर है कि भाजपा उन्हें राज्यसभा पहुंचाकर केन्द्र में मंत्री पद दे सकती है।