CM पुत्र नकुल नाथ का दावा, मध्यप्रदेश में सरकार सुरक्षित
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने बुधवार को दावा किया है कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है। पार्टी सदन में बहुमत साबित कर देगी।
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस विधायक कर्नाटक गए हैं, जल्द ही कांग्रेस के पाले में लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी।
सिंधिया पर निशाना साधते हुए नाथ ने कहा कि वह धोखे से कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक लेकर गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अभी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है।