गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya Scindia corona infected, 1017 new cases in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (23:09 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित, दिल्ली में 1017 नए केस

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित, दिल्ली में 1017 नए केस - Jyotiraditya Scindia corona infected, 1017 new cases in Delhi
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधिया ने स्वयं ट्‍वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। दूसरी और, दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 1017 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई।
 
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्‍वीट कर कहा- डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं। कुछ समय पहले भी सिंधिया के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थीं।
सिंधिया के शुभचिंतकों ने ट्‍वीट कर उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थीं। 
 
दिल्ली में 1017 मामले : राजधानी ‍दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1017 मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिवी रेट 32.25 फीसदी है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 3643 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं।