• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Justice DY Chandrachud will be next CJI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (11:53 IST)

जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले CJI, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने की सिफारिश

जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले CJI, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने की सिफारिश - Justice DY Chandrachud will be next CJI
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने केंद्र से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की। चीफ जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की एक बैठक में उनके नाम की सिफारिश करना तय किया गया था। इसके साथ ही न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 9 नवंबर को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल 2 साल से अधिक का होगा।
 
2 जजों को पदोन्नत कर बनाया गया मुख्य न्यायाधीश : बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. बी. वराले को मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि न्यायमूर्ति ए. एम. माग्रे को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति माग्रे अभी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं।
 
जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)