गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Juggernot, Hindi Juggernot app
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (18:04 IST)

जगरनॉट अब हिंदी में भी, स्मार्टफोन पर पढ़ें 200 से ज्यादा किताबें मुफ्त

जगरनॉट अब हिंदी में भी, स्मार्टफोन पर पढ़ें 200 से ज्यादा किताबें मुफ्त - Juggernot, Hindi Juggernot app
नई दिल्ली। जगरनॉट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने हिंदी पाठकों को जगरनॉट एप की सौगात दी है। यह एप आसानी से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा। एप एंड्रॉयड और आईओएस प्लैटफ़ॉर्म के साथ-साथ जगरनॉट की वेबसाइट पर भी मौजूद है। एप लांच के पहले महीने में पूरे एक माह बेहतरीन लेखकों की 200 से अधिक किताबें आप मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
 
इस एप पर अभिनेत्री सनी लियोनी की कहानियां, इंडिया के सुपरफूड्स पर लिखने वाली रुजुता दिवेकर की किताब, ज़िंदगी गुलज़ार है जैसे पाकिस्तानी टीवी शो की मशहूर लेखिका उमेरा अहमद के उपन्यास, विलियम डेलरिंपल और अनिता आनंद की लिखी किताब कोहिनूर के साथ-साथ सेलीब्रिटी लेखकों अरुंधति रॉय, एपीजे अब्दुल कलाम, सुधा मूर्ति, कन्हैया कुमार, स्वदेश दीपक, नासिरा शर्मा, रोहित वेमुला, देवीप्रसाद मिश्रा और काशीनाथ सिंह की महत्वपूर्ण किताबें भी पढ़ने को मिलेंगी।
 
जगरनॉट इंग्लिश एप की सफलता के बाद हिंदी के पाठकों के लिए स्पेशल फीचर के साथ एप लांच किया है। पहले महीने किताबें मुफ्त में पढ़ी जा सकेंगी, वहीं जून माह से जेब पर ज़्यादा भार न डालते हुए बहुत ही कम दामों पर किताबें पाठकों के लिए मौजूद होगीं, जबकि कुछ क्लासिक किताबें तब भी पाठक मुफ्त में ही पढ़ सकेंगे। 
 
2016 में लांच हुआ इंग्लिश एप पाठकों की खास पसंद बना हुआ है। इस पर मौजूदा एक्टिव यूजर्स की संख्या 770 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि एप पर 5000 से अधिक अंग्रेज़ी ईबुक्स पढ़ी जा सकती हैं।
 
जगरनॉट बुक्स के एप पर पाठक किताबों को उसके कवर, प्रिव्यू और कैटेगरी के माध्यम से खोज, देख और पढ़ सकेंगे। आपको अगर दोस्तों को किताब उपहार में देनी है तो आप एप के माध्यम से आसानी से ऐसा कर सकेंगे। इसके साथ ही एप का खास फीचर पाठक और लेखक की दूरी को कम करते हुए पाठकों को सुविधा देता है कि वह अपने फेवरेट लेखक से सवाल करें और किताब पर अपनी प्रतिक्रिया दें, लेखक पाठकों की प्रतिक्रिया और सवालों के जवाब भी देंगे।
 
जगरनॉट बुक्स की प्रकाशक चिकी सरकार कहती हैं, ‘मैं हिंदी के पाठकों के लिए जगरनॉट एप लांच करते हुए काफी उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि हिंदी पाठकों का बाज़ार शायद इंग्लिश से भी बड़ा हो।’
 
जगरनॉट बुक्स की कार्यकारी संपादक हिंदी, रेणु आगाल कहती हैं, ‘हमें उम्मीद है कि ये लोगों के पढ़ने के तरीके को बदलेगा क्योंकि पहली बार हम ऐसा बुकशेल्फ तैयार कर रहे हैं जिसमें सबकी पसंद का कुछ न कुछ है- रोमांस से लेकर क्लासिक तक, साहित्य और उपन्यास से लेकर राजनीतिज्ञों की जीवनी तक। और ये सब ऐसी कीमतों पर उपलब्ध होगा, जिनका जेब पर भी ज़्यादा भार नहीं पड़ेगा। अगर आप हिंदी की किताबें खोज रहे हैं तो आप को दूर जाने की, दुकान खोजने की ज़रुरत नहीं, ये आपके अपने स्मार्टफोन पर मिल जाएंगी।’
 
अपनी खुद की सामग्री के अलावा कई प्रमुख हिंदी प्रकाशकों जैसे प्रभात प्रकाशन और डायमंड बुक्स की किताबों के साथ-साथ प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका तद्भव की चुनी हुई रचनाएं किताबें भी एप पर मिलेंगी।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स औंधे मुंह गिरा, निफ्टी में भी गिरावट