सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market, Sensex, Nifty, Mumbai Stock Market
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (17:59 IST)

सेंसेक्स औंधे मुंह गिरा, निफ्टी में भी गिरावट

सेंसेक्स औंधे मुंह गिरा, निफ्टी में भी गिरावट - Stock Market, Sensex, Nifty, Mumbai Stock Market
मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की मुनाफा वसूली के चलते सेंसेक्स 111 अंक से ज्यादा गिरकर 29,918.40 अंक पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रूख दिखाने के बाद 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित 111.34 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 29,918.40 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के समय यह 29,848.21 अंक के निचले स्तर तक आ गया।
 
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 38.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 9,304.05 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के समय यह 9,342.65 से 9,282.25 अंक के बीच झूलता रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकी, एक को दबोचा