सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Judge dispute, BCI, press conferences
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2018 (18:11 IST)

जज विवाद, कहानी अब खत्म हो गई...

जज विवाद, कहानी अब खत्म हो गई... - Judge dispute, BCI, press conferences
नई दिल्ली। भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने 'जज प्रेस कॉन्‍फ्रेस' विवाद समाप्त हो जाने का सोमवार को दावा किया। बीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दलों को इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।


बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि परिषद का सात-सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय के 15 न्यायाधीशों से मिला और उन्होंने विवाद सुलझा लिए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।
        
मिश्रा ने कहा, हमने 15 न्यायाधीशों से मुलाकात की थी और सभी ने आश्वस्त किया कि यह विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, कहानी खत्म हो गई है। प्रेस कॉन्‍फ्रेस करने वाले चारों न्यायाधीश आज मुकदमों की सुनवाई भी कर रहे हैं।
        
बीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि यह न्यायपालिका का आपसी मामला था, जिसे आपस में बैठकर खत्म  कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस पर बहुत टीका-टिप्पणी की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर का मामला घर में  सुलझ गया है।
 
प्रेस कॉन्‍फ्रेस करने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कदम उठाए जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में  उन्होंने कहा कि किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन न्यायाधीशों की ईमानदारी और निष्ठा पर  सवाल नहीं खड़े किए जा सकते। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने तैनात किए खुफिया बमबर्षक