• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BCIM, India, China, Bangladesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (23:36 IST)

बीसीआईएम पर भारत की सतर्क निगाहें

बीसीआईएम पर भारत की सतर्क निगाहें - BCIM, India, China, Bangladesh
नई दिल्ली। भारत ने बांग्‍लादेश चीन भारत एवं म्यांमार (बीसीआईएम) के साझा आर्थिक मंच को मंत्रिस्तरीय बनाने के चीन के अनुरोध पर संभलकर कदम उठाने के संकेत दिए हैं और चीन के 'वन बेल्ट, वन रोड' के सम्मेलन में भागीदारी को लेकर भी अभी पत्ते नहीं खोले हैं। 
               
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में बीसीआईएम को मंत्रिस्तरीय बनाने के चीन के आग्रह पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बीसीआईएम 2013 में स्थापित हुआ है। भारत इसे बहुत अहमियत देता है। 
 
बागले ने कहा, एक बहुत वरिष्ठ सेवानिवृत्त राजनयिक इस संयुक्त अध्ययन समूह की अध्यक्षता कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव इसमें सहयोग दे रहे हैं। यह समूह विभिन्न देशों की रिपोर्टों के विभिन्न खंडों का समन्वयन कर रहा है। 
              
उल्लेखनीय है कि बीसीआईएम की हाल ही में कोलकाता में एक बैठक हुई थी जिसमें चीन ने इस मंच को मंत्रिस्तरीय बनाने का आग्रह किया था। चीन द्वारा आयोजित होने वाले 'वन बेल्ट, वन रोड' के सम्मेलन में भारत की भागीदारी को लेकर एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिनेमा, संन्यास और सियासत के 'हीरो' विनोद खन्ना