जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक, राज्य विकास की ओर होगा अग्रसर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य के असम में नए शांति समझौते के बीच हस्ताक्षर करने के लिए पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
नड्डा ने ट्वीट किया कि असम का कोकराझार इस ऐतिहासिक अवसर पर नरेन्द्र मोदीजी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। बोडो शांति समझौता असम में इतिहास रचने को तैयार है और राज्य उग्रवाद से विकास की ओर अग्रसर होगा।
प्रधानमंत्री ने भी शुक्रवार सुबह ट्वीट किया कि मैं आज (शुक्रवार को) कोकराझार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करूंगा। हम बोडो समझौते पर सफल हस्ताक्षर करेंगे, जो कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को दूर करेगा।
मोदी ने कहा कि यह शांति और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। बोडो समझौते से युवाओं को अपनी आकांक्षाएं पूरा करने में मदद मिलेगी।