• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jolt to NDA, MNF to support no confidence motion
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:04 IST)

NDA को झटका, MNF ने किया अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन

NDA को झटका, MNF ने किया अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन - jolt to NDA, MNF to support no confidence motion
No confidence Motion : मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। एमएनएफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है।
 
लोकसभा सांसद सी लालरोसांगा ने कहा कि वह मणिपुर सरकार तथा पड़ोसी राज्य में तीय हिंसा से निपटने में केंद्र की नाकामी को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे।
 
लालरोसांगा ने कहा कि मैं विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करूंगा। इसलिए नहीं कि मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं या भाजपा के खिलाफ जाना चाहता हूं। बल्कि स्थिति को संभालने में सरकारों खासतौर से मणिपुर सरकार की पूर्ण नाकामी पर विरोध दर्शाने के लिए इस प्रस्ताव का समर्थन करूंगा।
 
सांसद ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के अध्यक्ष एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री जोरामथांगा तथा अन्य नेताओं से चर्चा की और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने पर सहमति जताई है।
 
लालरोसांगा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर आज संसद में जवाब देंगे जिसके बाद इस पर मतदान हो सकता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अशोक गहलोत का चुनावी दांव, राजस्थान में OBC आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27%