सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. #JNU violence : हमले में घायल JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को एम्स से मिली छुट्टी
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2020 (11:57 IST)

#JNU violence : हमले में घायल JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को एम्स से मिली छुट्टी

JNU violence case | #JNU violence : हमले में घायल JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को एम्स से मिली छुट्टी
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा में घायल हुई जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सोमवार को यहां एम्स से छुट्टी दे दी गई। रविवार को परिसर में हुई हिंसा में घोष को सिर में चोट लगी थी। जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि आरएसएस से जुड़े एबीवीपी के सदस्यों ने उन पर पत्थर और छड़ से हमला किया। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा को लेकर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हमला करने वालों का संबंध भाजपा से है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल भी किया कि क्या गृहमंत्री के मौन समर्थन के बिना हिंसा का नंगा नाच हो सकता था?

उन्होंने ट्वीट किया, मोदीजी और अमित शाहजी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी संविधान पर हमले का विरोध हो, तो छात्रों की पिटाई। अब जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में!
ये भी पढ़ें
मुंबई के कमाठीपुरा में लगी भीषण आग, 5 लोग घायल