शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. swara bhaskar emotional on jnu violence in the campus
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जनवरी 2020 (08:48 IST)

JNU में स्टूडेंट्‍स पर हुए हमले के बाद रो पड़ीं स्वरा भास्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

JNU में स्टूडेंट्‍स पर हुए हमले के बाद रो पड़ीं स्वरा भास्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - swara bhaskar emotional on jnu violence in the campus
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) परिसर में रविवार शाम नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया। करीब 2 घंटे तक शिक्षा के मंदिर में हुए हिंसा के तांडव में करीब 18 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज एम्स में चल रहा है। हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष को सिर में चोट आई है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्‍वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
जेएनयू में हुए घमासान की राजनेता से लेकर बॉलीवुड सितारे निंदा कर रहे हैं। स्वरा भास्कर की मम्मी इरा भास्कर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और कैंपस में ही रहती हैं।
 
स्वरा को जैसे ही इस हमले का पता चला उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया। स्वरा ने अपनी मम्मी से टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी बातचीत की।
 
स्वरा भास्कर जेएनयू के इस मामले पर लगातार ट्वीट कर रही हैं। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर मम्मी का वह एसएमएस भी शेयर किया है।
 
एसएमएस में उन्होंने यूनिवर्सिटी के हालात बताए हैं। इस वीडियो में स्वरा कैंपस के हालातों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं साथ ही वीडियो में बेहद भावुक हो गईं।
ये भी पढ़ें
कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बढ़े तनाव के बीच भारत ने अमेरिका-ईरान से की बात