शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jk ias officer shah-faesal art 35a will be like ending relationship
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (10:29 IST)

अनुच्छेद 35 ए पर शाह का बयान, रद्द किया तो देश का कश्मीर से खत्म हो जाएगा संबंध

अनुच्छेद 35 ए पर शाह का बयान, रद्द किया तो देश का कश्मीर से खत्म हो जाएगा संबंध - jk ias officer shah-faesal art 35a will be like ending relationship
आईएएस शाह फैसल ने एक बार भी विवादित बयान दिया है। संविधान के अनुच्छेद 35 ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। अलगाववादी संगठनों ने इसके विरोध में सोमवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर में बंद का ऐलान किया। रविवार को कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं। रविवार को दो दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी। 
 
2010 बैच के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर फैसल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35 ए को रद्द करने से देश के बाकी हिस्से से जम्मू-कश्मीर का संबंध खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद चर्चा के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विलय भारत के संविधान के लागू होने से पहले हुआ।
 
आईएएस अधिकारी ने हालांकि कहा कि जम्मू कश्मीर के संबंध में विशेष संवैधानिक प्रावधान से देश की संप्रभुता और अखंडता को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान में जम्मू कश्मीर राज्य के लिए कुछ विशेष प्रावधान रखे गए हैं। यह अनोखी व्यवस्था है। यह भारत की अखंडता के लिए कोई खतरा नहीं है। फैसल मिड करियर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं। इससे पहले भी फैसल ने दुष्कर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया था।
ये भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी बोले- गला काटेंगे तो भी मुस्लिम रहेंगे, दाढ़ी बढ़वाकर तुम्हें मुसलमान बनवाएंगे