रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio ने जियोगेम्स प्लेटफॉर्म पर 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल ऐस ई-स्पोर्ट्स चैलेंज' किया शुरू
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (15:03 IST)

Jio ने जियोगेम्स प्लेटफॉर्म पर 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल ऐस ई-स्पोर्ट्स चैलेंज' किया शुरू

Jio Digital Company
नई दिल्ली। डिजिटल कंपनी जियो ने मोबाइल चिप निर्माता क्वालकॉम के साथ साझेदारी में जियोगेम्स ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शूटिंग गेम- 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल एसेस ई-स्पोर्ट्स चैलेंज' शुरू करने की घोषणा की है। कॉल ऑफ ड्यूटी गेम, अमेरिका के एक्टिविजन पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित किया गया है और जो पबजी का प्रतिद्वंद्वी है। भारत में पबजी पर प्रतिबंध है।

 
जियो और क्वालकॉम सीडीएमए टेक्नोलॉजीज एशिया प्रशांत पीटीई (क्यूसीटीएपी) ने भारत में 'कॉल ऑफ ड्यूटी' की पहली ई-प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू किया है जिसमें 25 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। एक संयुक्त बयान के अनुसार 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल एसेस ईस्पोर्ट्स चैलेंज' जियो और गैर-जियो दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए खुला होगा।

 
क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष राजन वगाड़िया ने कहा कि मोबाइल गेमिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। भारत में लगभग 90 प्रतिशत गेमर्स अपने मोबाइल का उपयोग गेमिंग के लिए अपने प्राथमिक उपकरण के रूप में कर रहे हैं। वगाड़िया ने कहा कि हम जियो जैसे एक ब्रांड के साथ सहयोग करना चाहते थे, जो अवसर को गहराई से समझता है और जिसका विश्वास हमसे मेल खाता है। एकल खिलाड़ी और टीमें दोनों ही टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ममता ने साधा निशाना, कहा- बंगाल में चुनाव जीतने के लिए BJP सांप्रदायिक संघर्ष पैदा कर रही है