रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio customer should do this before 31st march
Written By

Jio ग्राहक हैं तो 31 मार्च से पहले यह जरूर करें...

Jio ग्राहक हैं तो 31 मार्च से पहले यह जरूर करें... - Jio customer should do this before 31st march
करीब छह माह तक रिलायंस जियो की फ्री सेवाओं का मजा लेने वाले ग्राहकों को अब 1 अप्रैल से दाम चुकाने होंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसकी अधिकृत घोषणा भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि आखिर 31 मार्च के बाद क्या होगा? क्या सिम बंद हो जाएगी या फिर वे इसी तरह मुफ्त सेवाओं का उपयोग करते रहेंगे? आइए जानते हैं कि जियो उपभोक्ताओं को 31 मार्च से पहले क्या करना चाहिए...

आपके पास जो सिम है वो प्रीपेड है या पोस्टपेड इसके बारे में भी आप आसानी से पता लगा सकते हैं। My Jio ऐप पर क्लिक करके Open ऑप्शन को सिलेक्ट कर साइन इन करें। आपको एक मेन्यू दिखेगा। यहां आप My Plan सिलेक्ट करें। सिम प्रीपेड है तो यहां प्रीपेड रीचार्ज का ऑप्शन दिखेगा। अगर आपकी सिम पोस्टपेड है तो यहां पोस्टपेड से जुड़े ऑप्शन भी दिखेंगे।