• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jharkhand highcourt gives bail to hemant soren
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:48 IST)

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत, जमीन घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार

hemant soren
bail to hemant soren : झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी। अदालत ने सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 13 जून को सुरक्षित रख लिया था।

हेमंत सोरेन के वरिष्ठ वकील अरुणाभ चौधरी ने कहा कि सोरेन को जमानत दे दी गई है। अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहा किए जाने दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है।
 
सोरेन (48) वर्तमान में बिरसा मुंडा जेल में हैं। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के वकील एस वी राजू ने दलील दी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह इसी तरह का अपराध फिर करेंगे।
 
हेमंत सोरेन पर आरोप है कि 31 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की 8.86 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हासिल की थी।

ईडी ने 31 जनवरी को उन्हें जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
live : पहली मानसूनी बारिश में ही दिल्ली पानी पानी, सरकार ने बुलाई आपात बैठक