गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JDU, gopal mandal, vidhayak, train, underwea
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (17:29 IST)

ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूम रहे थे विधायक, तस्वीर सोशल मीड‍िया में हो गई वायरल

JDU
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की अर्धनग्न तस्वीर वायरल होने के बाद जिस पार्टी को कार्रवाई की बात करनी चाहिए वह बचाव कर रही है।

दरअसल, शुक्रवार को इस मामले में जल संसाधन मंत्री संजय झा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बात अपने विधायक गोपाल मंडल से करेंगे कि किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया है।

संजय झा ने कहा कि हमारी पार्टी सभ्य आचरण के लिए जानी जाती है और मुझे इसकी जानकारी नहीं है। थोड़ी जानकारी अखबार से मिली है, लेकिन इसमें सच्चाई क्या है ये वही बता सकते हैं। कहा कि हमलोग भी उनसे संपर्क कर उनसे मामले की जानकारी जरूर लेंगे। संजय झा ने कहा कि शायद ऐसा हो कि इस तरह करने से ज्यादा मीडिया अटेंशन मिल जाता होगा लेकिन आचरण सही हो ये जरूरी है।

गौरतलब हो कि भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और चड्डी पहनकर घूम रहे हैं। उन पर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में हुआ आतंकवादी हमला, हमलावर को किया ढेर