1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar News, tejpratap, lalu yadav, rabdi devi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (18:56 IST)

लालू के बेटों 'तेज ब्रदर्स' में पड़ी फूट, ति‍लमिलाकर घर से निकले ‘तेजप्रताप’

पटना, बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में घमासान मचा है। पावर गेम में 'तेज ब्रदर्स' आमने-सामने आ गए हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। राबड़ी आवास में उनकी भारी बेइज्जती हुई है।

तेजप्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी यादव से बात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे। वहां पर उनको अपनी हैसियत का पता चल गया। तेजप्रताप यादव की तेजस्वी यादव से बातचीत तक नहीं हो सकी। जिसके बाद तिलमिलाए तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास से बाहर निकल गए।

जब से छात्र आरजेडी से आकाश यादव की छुट्टी हुई है, तब से तेजप्रताप यादव पार्टी के बड़े नेताओं को खरी-खोटी सुना रहे हैं। जगदानंद सिंह और तेजस्वी के राजनीति सलाहकार संजय यादव मुख्य रूप से निशाने पर हैं। पूरे मसले पर तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, मगर बात नहीं बन पाई।

राबड़ी आवास से 5 मिनट के बाद ही गुस्से से लाल तेजप्रताप बाहर आकर आरोपों की झड़ी लगा दी। तेजप्रताप ने तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी से वो (संजय यादव) बातचीत नहीं करने दे रहे हैं।

राबड़ी आवास के मेन गेट पर गुस्से में तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनकी बात शुरू ही हुई थी, तभी संजय यादव ने उन्हें रोक दिया। उनको (तेजस्वी) लेकर चले गए। तेजप्रताप ने बताया कि संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच में आ गए। उन्हें अपनी बात रखने से रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें
Afghan Crisis: अमेरिका ने 19 अगस्त को काबुल से 3000 लोगों को निकाला