रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayant Sinha and Ram Madhav compares Modi with Swami Vivekanand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 जनवरी 2017 (07:49 IST)

राम माधव और जयंत सिन्हा ने मोदी की तुलना विवेकानंद से की

राम माधव और जयंत सिन्हा ने मोदी की तुलना विवेकानंद से की - Jayant Sinha and Ram Madhav compares Modi with Swami Vivekanand
नई दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद से करते हुए कहा कि दोनों साहस और आशा पैदा करने जैसे समान गुण साझा करते हैं।
 
सिन्हा ने एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा, 'ऐसा क्यों है कि हम स्वामी जी को बहुत प्रेरणादायी मानते हैं? मुझे लगता है कि इसके तीन पहलू हैं। पहला वह बहुत मानवीय थे..वह सार्वभौमिक भी थे। कई मायनों में वह एक वैश्विक नेता के तौर पर देखे गए होंगे।'
 
उन्होंने कहा, 'हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे एक ऐसा प्रधानमंत्री हैं जो वही गुण रखते हैं और हमें आशा से ओतप्रोत करते हैं।'
 
इस कार्यक्रम में माधव ने मोदी की तुलना सीधे तौर पर स्वामी विवेकानंद से नहीं की, लेकिन कहा, 'वह (स्वामी विवेकानंद) निर्भीक थे..वह साहसी थे..नरेंद्र दास और साहस के बीच कुछ निहित संबंध हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शिकागो में विदाई भाषण में भावुक हुए ओबामा, बोले...