गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jawed Aktar and Yogeshwar Dutt on Gurmehar issue
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 मार्च 2017 (12:42 IST)

जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त भिड़े

जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त भिड़े - Jawed Aktar and Yogeshwar Dutt on Gurmehar issue
नई दिल्ली। गुरुमेहर कौर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। राजनीतिक दलों के साथ ही अब दिग्गज भी इस मामले में भिड़ गए हैं। वीरेन्द्र सहवाग और रणदीप हुड्‍डा के बाद अब पहलवान योगेश्वर दत्त और गीतकार जावेद अख्तर भी आमने-सामने हो गए हैं। योगेश्वर को पहलवान गीता फोगाट का भी साथ मिला। 
 
इस मामले में पहलवान योगेश्वर दत्त, गीता एवं बबीता फोगट ने भी गुरमेहर की आलोचना की है। गुरमेहर कौर विवाद मामले में गीतकार जावेद अख्तर भी कूद गए हैं। ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त का नाम लिए बिना जावेद अख्तर ने कहा- 'एक कम पढ़ा लिखा क्रिकेटर या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ में आता है लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है?
 
उल्लेखनीय है कि योगेश्वर दत्त ने अपने ट्‍वीट में कहा था कि जो भी देश से गद्दारी करे उसे फांसी होनी चाहिए। देश सबसे पहले होता है। योगेश्वर दत्त भी इसके बाद चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जावेद जी, आपने कविता-कहानियां रची हैं, तो हमने भी देश का नाम रोशन किया है।
 
योगेश्वर के अलावा बबीता फोगाट भी इस मुद्दे पर काफी मुखर हैं। उनका कहना है कि जो देश की बात नहीं कर रहा, उसकी बात क्या करना। 
 
कम पढ़े-लिखे वाले बयान पर बबीता ने जावेद को जवाब दिया कि देशभक्ति किताबों से नहीं आती। मैं जब स्कूल भी नहीं जाती थी तबसे भारत माता की जय बोल रही हूं। 
ये भी पढ़ें
सावधान! इस बार ज्यादा झुलसाएगी गर्मी...