शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir attack Barghasekha Bhavani Temple
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (21:28 IST)

जम्मू-कश्मीर में बरघशेखा भवानी मंदिर पर हमला, जांच के लिए SIT का गठन

जम्मू-कश्मीर में बरघशेखा भवानी मंदिर पर हमला, जांच के लिए SIT का गठन - Jammu and Kashmir attack Barghasekha Bhavani Temple
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों ने अनंतनाग में शनिवार को बरघशेखा भवानी के मंदिर पर हमला किया। इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
 
बरघशेखा भवानी का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। कश्मीरी पंडितों का यह आस्था का केंद्र है। बरघशिखा मंदिर पर ऐसे समय में हला किया गया है जब सरकार घाटी में पंडितों की वापसी की कोशिश में जुटी है।
ये भी पढ़ें
जानिए ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद महिला को दर्ज कराना पड़ा मुकदमा...