शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist killed in Shopian encounter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (08:14 IST)

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - terrorist killed in Shopian encounter
जम्मू। जम्मू कश्मीर में शोपियां के चित्रीगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। ऐसे में सुरक्षाबलों का इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा गया परंतु जब उसने इससे इंकार कर दिया तो उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्तौल व कुछ हथगोले भी बरामद किए गए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि बुधवार एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार, जो ओजीडब्ल्यू था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स मामले भी शामिल था, उसने गोलियां बरसा कर एक नागरिक को घायल कर दिया। सूत्रों से मिले इनपुट के बाद गांव केशवा में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।
 
आतंकी को पहले आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई थी लेकिन वह नहीं माना। बाद में उसे मार गिराया गया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए। घायल नागरिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, एमपी व गुजरात में बरसा पानी