गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir Amit Shah Ladakh, Rajya Sabha
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2019 (11:45 IST)

जम्मू-कश्मीर अब केन्द्र शासित प्रदेश, लद्दाख हुआ अलग

Jammu and Kashmir
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनकर उसे केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया है। इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसकी घोषणा की है। 
 
इसके साथ ही सरकार ने लद्दाख क्षेत्र को अलग कर उसे भी केन्द्र शासित राज्य बनाने का फैसला लिया है। विपक्ष के हंगामे के बीच शाह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से सुगबुगाहट चल रही थी कि केन्द्र सरकार कश्मीर में कुछ बड़ा करने जा रही है और इसी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी, उफनाई गोदावरी से आंध्र के जिलों में बाढ़