• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jacqueline Fernandez to appear in Patiala House Court today
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (10:06 IST)

आज पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की पेशी, 200 करोड़ की ठगी का है मामला

Jacqueline Fernandez
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी। उनके ऊपर 200 करोड़ की ठगी के मामले में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी।

ईडी की पूछताछ से यह बात और ज्यादा पुख्ता हो गई कि सुकेश और जैकलीन का संबंध है।इसके बाद पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा दिया गया।

बता दे कि जैकलीन से इस मामले में पहले भी पूछताछ हो चुकी है। लेकिन ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इसके बाद 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है। कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया है, जिससे इतना तो तय है कि आगे आने वाले दिनों में जैकलीन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 24 लोगों की मौत, कई लापता