मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jabalpur railway station old man beaten viral video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (17:43 IST)

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कॉन्स्टेबल ने सरेआम बुजुर्ग पर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ निलंबित

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कॉन्स्टेबल ने सरेआम बुजुर्ग पर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ निलंबित jabalpur railway station old man beaten viral video - jabalpur railway station old man beaten viral video
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो जबलपुर के रेलवे स्टेशन का है, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल एक बुजुर्ग को सरेआम पीटते नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा ये घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बताई जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।  
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी प्लेटफॉर्म पर गिरे हुए बुजुर्ग पर लात-घूंसे बरसा रहा है। बात यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद पुलिसकर्मी बुजुर्ग को प्लेटफॉर्म के किनारे पर लेकर आता और उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई करता है। 
हैरानी की बात तो ये है कि बुजुर्ग की पिटाई के दौरान आस-पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। हालांकि कई लोगों को घटना का वीडियो बनाते देखा जा रहा है। 
 
रेलवे पुलिस वायरल वीडियो को जांच कर रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों के हवाले से खबर आई है कि आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।  
 
 
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन की गोलाबारी में 53 युद्धबंदियों की मौत का किया दावा