घाटी में आतंकवादियों के हौसले पस्त : जेटली
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि नोटबंदी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हवाला कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो गए हैं और पत्थरबाजों की संख्या में भी कमी आई है।
जेटली ने यहां एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनआईए की कार्रवाई में आतंकवादियों को पैसा मिलना बंद हो गया है और वे बैंक लूटने जैसी गतिविधियों में लिप्त होने लगे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमापार से घुसपैठ की घटनाएं भी कम हुई हैं।
घाटी में आतंकवादियों द्वारा इस्लामिक स्टेट के झंडे के इस्तेमाल के सवाल पर जेटली ने कहा कि ऐसी एकआध घटनाएं सामने आई हैं। देश में कहीं भी इसका वजूद नहीं है। रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती है। इसके लिए निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के आयुध कारखानों और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को भी मजबूत बनाने का काम भी हो रहा है। उन्होंने डोकलाम में चीन और भारत के बीच उत्पन्न गतिरोध पर पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। (वार्ता)