मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IT Service Centre, Income Tax, CBDT
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (18:28 IST)

आयकर सेवा केंद्रों में लगेंगी चेक जमा कराने की मशीनें

आयकर सेवा केंद्रों में लगेंगी चेक जमा कराने की मशीनें - IT Service Centre, Income Tax, CBDT
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर सेवा केंद्रों में चेक जमा करने की मशीनें लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बोर्ड करदाताओं को अपनी कर देनदारी के आकलन में मदद के लिए अद्यतन वेबसाइट शुरू करेगा। बोर्ड ने विभाग को करदाताओं के अधिक अनुकूल बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग टीडीएस दाखिल करने में विसंगति के मामलों में रिफंड में तेजी लाने के लिए अगले 3-4 महीने में ऐसे ही कई और कदम उठाएगा। सीबीडीटी ने इस तरह के कदमों का खाका तैयार किया है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने अगले 3-4 महीनों में आयकर सेवा केंद्रों के उन्नयन की योजना बनाई है। करदाताओं की मदद के लिए स्वचालित चेक डिपॉजिट मशीनें लगाने की योजना है। इस समय देश में इस तरह के 297 केंद्र काम कर रहे हैं और हम 65 नए केंद्र जोड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सपा के गुंडाराज व बसपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर जोर