गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Israel said Thanks to Indians, we will fight our own battle
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (14:59 IST)

इसराइल ने कहा- भारतीयों का शुक्रिया, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ लेंगे

Israel
Israel News: हमास आतंकवादियों के भीषण हमले के बाद इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस बीच, भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इसराइल कभी भी किसी से अपने लिए लड़ने के लिए नहीं कहता। गिलोन ने कहा कि हम अपने लड़ाई खुद लड़ते हैं। 
 
दरअसल, कुछ भारतीयों द्वारा इसराइल को लड़ाई में समर्थन दिए जाने की बात पर नाओर ने कहा कि बहुत से भारतीय स्वेच्छा से इसराइल के समर्थन में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसराइल कभी भी किसी से अपने लड़ने के लिए नहीं कहता। हम अपनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद सक्षम हैं। 
हालांकि उन्होंने समर्थन के लिए भारतीयों को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसराइल का समर्थन किया है। उन्होंने हमास के हमले को लेकर दुख भी व्यक्त किया था। इस ट्‍वीट के जवाब में भी कई भारतीयों ने इसराइल का खुलकर समर्थन किया। 
 
इसराइल इन इंडिया नामक हैंडल से किए गए ट्‍वीट में कहा गया- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इसराइल में हुए हमास के आतंकवादी हमले में अब तक 600 से अधिक निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हम घायलों के इलाज और आगे किसी भी तरह की क्षति रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमास के आतंकवादी इस अत्याचर के लिए जिम्मेदार हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
ओडिशा में रेल पटरियों का मरम्मत कार्य जारी, 10 ट्रेनें रद्द व कुछ के मार्ग बदले