गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Today 15 big news of the country and the world, know in the headlines
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (10:03 IST)

देश- दुनिया की आज की 15 बड़ी खबरें, जानिए हैडलाइन्स में

देश- दुनिया की आज की 15 बड़ी खबरें, जानिए हैडलाइन्स में - Today 15 big news of the country and the world, know in the headlines
1. वर्तमान हालात पर अमेरिका-कतर और लेबनान के साथ चर्चा करेगा यूएन, इस्राइल में अब तक 700 की मौत

2. हमास के खिलाफ हमले तेज करेगा इजरायल, बोला- यह हमारा 9/11; अब तक 1100 की मौत

3. आठ साल बाद तंजानियाई राष्ट्रपति भारत में, आज राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी से करेंगी मुलाकात

4. Israel में बिगड़ते हालातों के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 14 अक्टूबर तक सस्पेंड की फ्लाइट

5. CBSE Exams : शिक्षा मंत्री ने कहा, साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, पर दोनों देना जरूरी नहीं, अगले साल से नई व्यवस्था के तहत एग्जाम संभव

6. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से इटली व फ्रांस की करेंगे यात्रा, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

7. जातीय सर्वे को लेकर आज कांग्रेस करेगी मंथन, CWC बैठक में शीर्ष नेता बनाएंगे चुनावी रणनीति

8. लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 12 सीटें जीतीं, कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं, बीजेपी और निदर्लीय उम्मीदवारों के खाते में 2-2 सीटें

9. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बोले- गहलोत बूढ़े शेर की तरह, शिकार नहीं कर सकते इसलिए जनता को दे रहे प्रलोभन

10. सीएम बोले- भाजपा के पोस्टर हटवाए जाएंगे, गहलोत से मिलकर किसान ने कहा- मुझ पर एक रुपए का कर्ज नहीं, बदनाम कर दिया

11. सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर SC में सुनवाई आज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 सितंबर को अंतरिम जमानत मिली थी

12. राम मंदिर निर्माण समिति का अहम फैसला, रामानंदीय परंपरा के अनुरूप होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

13. नैनीताल में स्कूल बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 24 घायल; बस में हरियाणा के 34 लोग सवार थे

14. भारत ने कंगारूओं को 6 विकेट से मात दी, वर्ल्ड कप 2023 में किया शानदार आगाज

15. इसरायल ने हमास पर हमले तेज किए, गाजा पर ताबडतोड बमबारी जारी, शनिवार को हमास ने किया था इसरायल पर हमला
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में देखते ही देखते हमास ने बिछा दी 260 लाशें, मौत की दास्तां सुनकर कांप उठी रूहें