तुमाने ने एक बयान में कहा, 'किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है, न ही मैंने किसी का समर्थन किया है। मैं केवल शिवसेना के साथ हूं। मेरे बारे में कुछ बातें फैलाई जा रही है, जो बिल्कुल गलत हैं। इस समय धैर्य रखने की जरूरत है।'
माझ्याशी कुणीही संपर्क केला नाही किंवा मी कुणालाही पाठिंबा दिलेला नाही. मी शिवसेनेसोबतच आहे. काही ठिकाणी माझ्याबाबत काही माहिती दिली जात आहे ती संपूर्णत: चूक आहे. संयम बाळगणे हीच या घडीची गरज आहे.
— Krupal Balaji Tumane (@KrupalTumaneofc) June 23, 2022
शिवसेना के बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी शहर पहुंचे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री शिंदे ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास कुछ निर्दलीय विधायकों समेत कुल 46 विधायकों का समर्थन है। शिंदे के एक सहयोगी के अनुसार गुरुवार सुबह शिवसेना के तीन और विधायक मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। विधानसभा में फिलहाल शिवसेना के 55 विधायक हैं।
हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी को मजबूत बताते हुए दावा है कि फ्लोर टेस्ट में सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही बताएंगे कि विधायक एकनाथ शिंदे के साथ क्यों गए?
उल्लेखनीय है कि शिंदे की बगावत से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ ही शिवसेना पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे आज राज्यपाल को पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं। वे पार्टी के चिह्न पर भी दावा कर सकते हैं।