सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Iqbal Mirchis close aide arrested by ED, to be produced in court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (15:30 IST)

इकबाल मिर्ची का कथित सहयोगी ED के शिकंजे में

इकबाल मिर्ची का कथित सहयोगी ED के शिकंजे में - Iqbal Mirchis close aide arrested by ED, to be produced in court
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिवंगत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के करीबी सहयोगी हुमायूं मर्चेंट को (Money laundering) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मर्चेंट को सोमवार रात मनी लांड्रिंग निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि मर्चेंट को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। कहा जाता है कि मर्चेंट अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची का साथी है।
 
मिर्ची और उसके परिवार के कथित अवैध रियल एस्टेट संबंधी सौदों को लेकर ईडी मर्चेंट की जांच कर रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में महीने की शुरुआत में और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से भी इस मामले में पूछताछ हुई है।
ये भी पढ़ें
अबकी बार, पाकिस्तान पर 'मिसाइल से प्रहार'