• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Interstate drug smuggling gang busted
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (00:04 IST)

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दवाइयों की तस्करी करने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया भंडाफोड़

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दवाइयों की तस्करी करने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया भंडाफोड़ - Interstate drug smuggling gang busted
Big success for Punjab Police : पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने उत्तर प्रदेश और गुजरात में स्थित दवा निर्माण कारखानों से कथित तौर पर अवैध ओपिओइड विनिर्माण और आपूर्ति इकाइयों को चलाने वाले एक अंतरराज्‍यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
 
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब मादक पदार्थों और दवाओं की तस्करी करने वाले एक स्थानीय तस्कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। प्रिंस कुमार के संबंधों की महीने भर की गई सावधानीपूर्वक जांच के बाद यह मामला सामने आया है। प्रिंस को मादक पदार्थ की 14,500 गोलियां बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
एक आधिकारिक बयान में पुलिस आयुक्त भुल्लर के हवाले से कहा गया है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह मेजर सिंह नामक एक व्यक्ति के निर्देश पर नशीली गोलियों की आपूर्ति कर रहा था, जिसने पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल से उससे संपर्क किया था।
 
पुलिस ने जेल के अंदर कैदी मेजर सिंह के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। खुलासे के आधार पर, तरनतारन के पट्टी निवासी बलजिंदर सिंह, आकाश सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह तथा हरिके के मोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
 
गुरप्रीत सिंह और मेजर सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें मथुरा के कोसी कलां के सचिन कुमार से इस दवा की आपूर्ति मिलती थी। भुल्लर ने कहा कि सचिन कुमार के पास उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दवा निर्माण कंपनी का मालिक है। पुलिस की टीम इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
 
पुलिस आयुक्त ने कहा कि चार दिसंबर को अमृतसर सिटी पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 2 घायल