सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Insurance policies for Car, bike go dearer
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2017 (11:55 IST)

महंगा होगा हेल्थ, कार-बाइक इन्श्योरेंस

महंगा होगा हेल्थ, कार-बाइक इन्श्योरेंस - Insurance policies for Car, bike go dearer
नई दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को एजेंटों के कमीशन का पुनर्संयोजन करने की अनुमति दे दी है। इससे एक अप्रैल से कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
 
इसके बाद बीमा के प्रीमियम की मौजूदा दरों में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ हो सकती है। यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली थर्ड पार्टी मोटर बीमा की दरों में की गई बढ़ोत्तरी के अलावा होगी। उल्लेखनीय है कि इरडा (बीमा एजेंटों और बीमा मध्यस्थों को कमीशन या पारिश्रमिक या पारितोषिक) नियम-2016 एक अप्रैल 2017 से लागू होंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
ईरान ने 15 अमेरिकी कंपनियों पर रोक लगाई