मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Inquiry from P. Chidambaram
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (00:05 IST)

आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में ईडी ने पी. चिदंबरम से पूछताछ की

P. Chidambaram। आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में ईडी ने पी. चिदंबरम से पूछताछ की - Inquiry from P. Chidambaram
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की। धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए तलब किए गए कांग्रेस नेता सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के मध्य दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंचे और करीब 3 घंटे बाद वहां से निकले।
 
चिदंबरम से इस मामले में दिसंबर में भी पूछताछ की जा चुकी है। माना जाता है कि उनसे इस मामले में एजेंसी द्वारा जब्त दस्तावेजों के बारे में सवाल किए गए। एजेंसी ने उनके बेटे कार्ति से भी इस मामले में गुरुवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने पिछले साल कार्ति की भारत एवं विदेश में मौजूद करीब 54 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।
 
केंद्रीय एजेंसी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था और आईएनएक्स मीडिया को विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए दी गई विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में गड़बड़ियों का आरोप लगाया। यह मंजूरी दि‍ए जाने के दौरान पी. चिदंबरम वित्तमंत्री थे। एजेंसी ने कार्ति, आईएनएक्स मीडिया एवं उसके निदेशकों पीटर एवं इंद्राणी मुखर्जी समेत सीबीआई की शिकायत में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी।
 
कार्ति को मामले की जांच कर रही अन्य केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने पिछले साल 28 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर पैसे लिए थे। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुलगाम में हिमस्खलन में 7 पुलिसकर्मियों की मौत, अनंतनाग में भारी हिमपात से 2 मरे