रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (17:24 IST)

आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से दूसरी बार पूछताछ

आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से दूसरी बार पूछताछ - P. Chidambaram
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में सोमवार को एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
 
यह दूसरी बार है, जब इस मामले में चिदंबरम जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। इससे पहले दिसंबर में ईडी ने उन्हें बुलाया था। अधिकारियों ने कहा कि चिदंबरम (73) को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए इस मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। उन्हें सोमवार का समय दिया गया था। इससे पहले चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूछताछ की गई थी।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से मिली राहत को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है। ईडी इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पहले ही पूछताछ कर चुकी है और भारत व विदेश में उनकी लगभग 54 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। (भाषा)