गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Infiltration bid foiled in Jammu and Kashmir, security forces killed an intruder
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 6 अगस्त 2023 (14:09 IST)

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को किया ढेर

Infiltration attempt in Jammu and Kashmir failed
Infiltration attempt in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक ट्वीट में बताया, सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
 
तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद ने अंजू और नसरूल्ला के खिलाफ दर्ज कराई FIR