शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Kulgam, 3 army soldiers martyred
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (02:06 IST)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के 3 जवान शहीद - Encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Kulgam, 3 army soldiers martyred
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 3जवान शहीद हो गए। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा, ऑपरेशन हलाण, कुलगाम। कुलगाम में हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा चार अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया।

आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)