गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF destroys landmine near LOC in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: सांबा/जम्मू , रविवार, 23 जुलाई 2023 (17:28 IST)

जम्मू कश्मीर में LOC के पास BSF ने नष्ट की बारुदी सुरंग

जम्मू कश्मीर में LOC के पास BSF ने नष्ट की बारुदी सुरंग - BSF destroys landmine near LOC in Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने टैंक को नुकसान पहुंचाने वाली एक बारुदी सुरंग नष्ट की।सुबह करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर सीमा जांच चौकी के पास बसंतर नदी के किनारे इस बारुदी सुरंग की मौजूदगी का पता चला।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बारुदी सुरंग काफी पुरानी जान पड़ती है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर सीमा जांच चौकी के पास बसंतर नदी के किनारे इस बारुदी सुरंग की मौजूदगी का पता चला।

माना जा रहा है कि यह बाढ़ के पानी में बह कर आई होगी। बाद में, विशेषज्ञों ने इसे नष्ट कर दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नालंदा : 50 फुट बोरवेल में गिरे 4 साल के शिवम को सुरक्षित निकाला गया