• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. terrorist killed in Kulgam encounter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2023 (08:27 IST)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

jammu kashmir news
Jammu Kashmir encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गया।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'एक आतंकवादी मारा गया। उसकी और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।'
 
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों में सेना, वायुसेना, नौसेना, CRPF, एनएसजी, जम्मू कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के अतिरिक्त सुरक्षाबलों के सभी विंग पूरी तरह से लगे हुए हैं। 
 
यात्रा मार्ग पर उड़ान भरते हुए हाईटेक ड्रोनों को देख कर ऐसा लगता था जैसे कोई युद्ध के मैदान में खड़ा हो क्योंकि आसमान पर टकटकी लगाने वाली नजरों को नीचे भी उतना ही सतर्कता बरतनी पड़ रही है।
 
खतरा सिर्फ दुश्मन ड्रोनों का ही नहीं है बल्कि उन स्टिकी बमों का भी है जिनकी तोड़ ढूंढ पाने में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भाजपा के इशारे पर वोटर्स को डरा रही है BSF, ममता बनर्जी का बड़ा आरोप