मेरी प्राथमिकता हादसे का शिकार लोगों को राहत पहुंचाना : सुरेश प्रभु
कानपुर। घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ बचाव कार्य तेजी से किया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही ट्रैक सुचारू कर दोबारा कानपुर-झांसी रेलमार्ग को जोड़ा जाए, हम इस पर काम कर रहे हैं। यह बात कानपुर देहात में हुए ट्रेन हादसे का जायजा लेने आए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मीडिया से कही।
उन्होंने साफ कहा कि हादसे के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। रेलवे के साथ-साथ केन्द्र सरकार पूरी तरह से हादसे में हताहत हुए लोगों की मदद करेगा। हमने उत्तर प्रदेश सरकार से घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न किए जाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिवारजनों को हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। इस हादसे से मैं काफी दुखी हूं। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अफसर व कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्यवाही का हम आश्वासन देते हैं। मेरी अपील है कि राहत कार्य में सामाजिक संगठन व हर व्यक्ति सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके। (वेबदुनिया न्यूज)