• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian tourism industry, foreign tourists
Written By

भारत ने पर्यटन से कमाई 1 खरब 68 अरब 5 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा

Indian tourism industry
नई दिल्ली। विदेशी पर्यटकों की संख्या में पिछले साल दिसंबर में 13.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इससे देश को एक खरब 68 अरब पांच करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा की आय हुई।       
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिसम्बर में 10 लाख 37 हजार विदेशी पर्यटक भारत आए जबकि दिसंबर 2015 में यह संख्या नौ लाख 13 हजार और दिसंबर 2014 में आठ लाख 85 हजार थी। 
 
इस तरह दिसंबर 2015 की तुलना में पिछले वर्ष इसमें 13.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल जनवरी से दिसंबर के दौरान 88 लाख 90 हजार विदेशी पर्यटक आए और उनकी संख्या में 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 
        
पिछले साल दिसंबर में अमेरिका से सबसे ज्यादा 18.33 प्रतिशत पर्यटक भारत आए। उसके बाद बांग्लादेश (13.02 प्रतिशत) ब्रिटेन (11.7 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (5.43 प्रतिशत), रूसी संघ (4.18 प्रतिशत), कनाडा (4.13 प्रतिशत), मलेशि‍या (3.38 प्रतिशत), जर्मनी (2.80 प्रतिशत), चीन (2.53 प्रतिशत), श्रीलंका (2.25 प्रतिशत), सिंगापुर (2.12 प्रतिशत), फ्रांस (2.01 प्रतिशत), जापान (1.79 प्रतिशत), अफगानिस्‍तान (1.38 प्रतिशत) और नेपाल (1.34 प्रतिशत) का स्थान रहा। (वार्ता)