गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (20:26 IST)

गर्मी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

गर्मी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं - Indian Railways
नई दिल्ली। रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए हैं कि गर्मी के मौसम में अधिकतम यात्री ट्रेनों में सफर कर सके। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतीक्षासूची वाले यात्रियों को विकल्प कार्यक्रम के तहत बिना अतिरिक्त किराए के राजधानी या शताब्दी जैसी उच्च सेवा सहित दूसरी ट्रेनों से जाने का विकल्प दिया गया है।
 
समान गंतव्य के लिए वैकल्पिक ट्रेन की सुविधा हासिल करने की सुविधा इस साल एक अप्रैल को शुरू की गई और शुरुआत के बाद से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। विकल्प सुविधा एक अप्रैल 2017 से पहले बुक किए गए ई-टिकट के लिए भी हासिल की जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों के जरिए बुक टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 डायल कर रद्द कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि गर्मी की भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे आगामी हफ्ते में कई विशेष ट्रेनों की शुरुआत करेगा। कुछ विशेष ट्रेनें इसी महीने शुरू कर दी गई है कुछ और को सेवा में लगाया जाएगा ताकि गर्मी में किसी की यात्रा योजना को झटका ना लगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब बिकेगा विजय माल्या का 'किंगफिशर हाउस'