शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian citizens should avoid travelling to Syria
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (13:04 IST)

Violence in Syria: विदेश मंत्रालय की चेतावनी, भारतीय नागरिक न जाएं सीरिया, हालात खराब हैं

Violence in Syria: विदेश मंत्रालय की चेतावनी, भारतीय नागरिक न जाएं सीरिया, हालात खराब हैं - Indian citizens should avoid travelling to Syria
Violence in Syria: सीरिया (Syria) में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरिया में रह रहे नागरिकों से अत्यंत सावधानी बरतने तथा आवाजाही समिति करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि यदि संभव हो तो वे यथाशीघ्र उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से वहां से चले जाएं।ALSO READ: सीरिया और दक्षिण कोरिया की विद्रोही घटनाओं पर भारत की करीबी नजर
 
इस्लामी विद्रोहियों ने होम्स पर कब्जा कर लिया : इस्लामी विद्रोहियों ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया। हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है। एक परामर्श में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है।ALSO READ: सीरिया और दक्षिण कोरिया की विद्रोही घटनाओं पर भारत की करीबी नजर
 
भारतीय नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह : विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। इसने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
 
मंत्रालय ने कहा कि जो लोग जा सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से देश छोड़कर चले जाएं तथा अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें तथा कम से कम आवाजाही करें। शुक्रवार को भारत ने कहा कि वह सीरिया में बिगड़ती स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने सीरिया के उत्तर में हाल ही में संघर्ष के और तीव्र होने पर ध्यान दिया है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं। हमारा मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उनके साथ संपर्क में है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta