मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army responds to Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (15:07 IST)

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सीमा पर फिर दिया करारा जवाब

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सीमा पर फिर दिया करारा जवाब - Indian Army responds to Pakistan
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने गुरवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की। इसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। 
 
मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद रखने का आदेश दिया है। पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों के निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने और बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें
इनकम टैक्स से रिफंड चाहते हैं तो जल्द करना पड़ेगा यह काम