शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army POK
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (08:06 IST)

भारतीय सेना की गोलीबारी के बाद पाकिस्तान के चार सैनिक नदी में डूबे

भारतीय सेना की गोलीबारी के बाद पाकिस्तान के चार सैनिक नदी में डूबे - Indian Army POK
पाकिस्तान की सेना ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की जिसके कारण उनके चार जवान नदी में डूब गए।
 
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठमुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को निशाना बनाया गया।
 
गफूर ने बताया, ‘गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया और नियंत्रण रेखा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में चार सैनिक मारे गए।’ उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि चार में से तीन की खोज जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का दांव पड़ा उल्टा, योगी सरकार ने दिया करारा जवाब