मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army, Mehbooba Mufti, Hizbul Mujahideen
Written By Author सुरेश डुग्गर

लखवी का भतीजा मुठभेड़ में ढेर, हिजबुल ने दी महबूबा को चुनौती

लखवी का भतीजा मुठभेड़ में ढेर, हिजबुल ने दी महबूबा को चुनौती - Indian Army, Mehbooba Mufti, Hizbul Mujahideen
जम्मू। हिजबुल मुजाहिदीन ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सुरक्षा के बिना निकलने की चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सच में वह अपने साथ जनसमर्थन होने की बात का दावा करती हैं तो बिना सुरक्षा के बाहर निकलकर दिखाएं। इस बीच सेना ने कश्मीर में जिस आतंकी को गुरुवार को ढेर कर दिया। वह मुंबई हमलों के दोषी आतंकी सरगना लखवी का भतीजा निकला।
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा जारी एक ताजा वीडियो में संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 15 दिनों के लिए उनकी सुरक्षा त्याग कर उनकी लोकप्रियता को साबित करने की चुनौती दी है। 10 मिनट लंबे वीडियो में आतंकी संगठन ने युवकों को उनके आतंकी रैंकों में शामिल होकर मुजाहिदीन (आतंकियों) को मजबूत करने की अपील की है। आतंकी वीडियो में बोलने वाले की पहचान आतंकी अशरफ मौलवी के रूप में हुई है।
 
एक बयान में आतंकियों ने मुख्यधारा के राजनेताओं की भूमिका के बारे में बात की है। वास्तव में उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अन्य मुख्यधारा के राजनेताओं को चुनौती दी है कि यदि वह बहुत लोकप्रिय या जनता के समर्थन का दावा करते है तो वह सिर्फ 15 दिनों तक उनके संबंधित क्षेत्रों में बिना सुरक्षा के रहें।
 
बयान में नागरिक हत्याओं में शामिल पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दी गई है। आतंकियों ने उन पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को गतिविधियों से परहेज करने के लिए इन पुलिस अधिकारियों को समझाने के लिए कहा है अन्यथा उनको कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
इस बीच, बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के आतंकी को मार गिराया है। मारा गया आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा मुसाइब है। सुरक्षाबलों के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मुसाइब पाकिस्तानी नागरिक है और लंबे समय से कश्मीर में आतंकी वारदातों में सक्रिय था। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है।
 
मुसाइब पर बांदीपोरा में ही 2015 में एक जवान की हत्या का आरोप है। मुसाइब का हाथ पिछले साल 15 अगस्त को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में फिदायीन हमले में भी था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था। अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया।
ये भी पढ़ें
रिहा होगा मसर्रत‍, बढ़ाएगा भाजपा-पीडीपी की मुश्किल