रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army destroyed by missile Four pakistani bunkers
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (10:20 IST)

भारतीय सेना ने लिया बदला, मिसाइल से उड़ाए पाकिस्तान के चार बंकर

भारतीय सेना ने लिया बदला, मिसाइल से उड़ाए पाकिस्तान के चार बंकर - Indian army destroyed by missile Four pakistani bunkers
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू और कश्मीर के नौशेरा में आज सोमवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बंकर तबाह कर दिए हैं। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने एंटी गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जाता है कि भारतीय सेना ने करीब 7 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों के जरिए इन बंकरों पर हमला किया है।

मीडिया खबरों के अनुसार भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कृष्णा घाटी में पाकिस्तान के उन चार बंकरों को उड़ा दिया गया है जहां से पाकिस्तानी बैट सैनिकों ने आकर भारत के दो जवानों का कत्ल कर उनके शवों को क्षत विक्षप्त कर दिया था।
 
भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से एक के बाद एक पाकिस्तान के चार बंकर और कई चौकियों को उड़ा दिया। एंटी टैंक मिसाइल लैजर आधारित तकनीकी पर काम करती है जिसमें दो से ढाई किलो विस्फोटक होता है।
 
एक निजी न्यूज चैनल की खबर अनुसार शहीदों के शवों से बर्बरता का भारतीय सेना ने दिया पाक को जबदस्त जवाब, सामने आया पाकिस्तान की तबाही का वीडियो। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल को मिले वीडियो के अनुसार दावा किया जा रहा है कि पुंछ के कृष्णा घाटी में भारत के दो जवानों की हत्या और उनके शवों से बर्बरता का भारतीय सेना जबरदस्त बदला ले रही है। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी पोस्ट और बंकरों पर जबरदस्त गोलाबारी कर रही है। इन हमलों में पाकिस्तान की कई चौकी और बंकर तबाह हो गए हैं। इस वीडियो में भारतीय सैनिक कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी पोस्ट और बंकरों को एटीजीएम यानि एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल से उड़ा रहे हैं। ये वीडियो 1 मई की घटना के बाद का है।

मीडिया की एक अन्य खबर अनुसार नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान के बंकर उड़ाए गए हैं। भारतीय जवानों ने एलओसी पर बने पाकिस्तानी बंकरों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से पहले सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने सीमा पर बने पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि भारतीय फौज ने पाकिस्तान के कई बंकरों को निशाना बनाते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। जानकारी है कि भारतीय सेना की तरफ से सात धमाके किए गए।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी विशेष बलों के एक समूह ने 1 मई सोमवार तड़के भारतीय सेना के गश्ती दल को हैरत में डालते हुए भारतीय सीमा में 250 मीटर से ज्यादा भीतर घुसकर घात लगाकर हमला किया और दो भारतीय सैनिकों का सिर धड़ से अलग कर दिया। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने घात लगाई और लंबे समय तक गश्ती दल का इंतजार किया था। 
 
क्या है बैट :
बैट ऐसी टीम है जो क्रूरता की सभी सीमाओं को लांघ जाती है। यह टीम बार्डर पर भारतीय सेना के गश्ती दल को निशान बनाती है। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम में सेना के कमांडो के साथ ही आतंकवादी भी शामिल होते हैं। इस टीम में शामिल लोगों की ट्रेनिंग इस तरह की होती है कि वो ऑपरेशन के वक्त क्रूरता की सारी हदें पार कर जाते हैं। शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट पर लगा था।
 
पाक फौज की खूनी टुकड़ी के तौर पर कुख्यात बैट सीमा के भीतर एक से तीन किलोमीटर भीतर तक हमलों को अंजाम देती है। कश्मीर में दशकों से छद्म युद्ध चला रही पाकिस्तानी सेना इस टीम में जानबूझकर आतंकवादियों का इस्तेमाल करती है ताकि पकड़े जाने की स्थिति में इनसे पीछा छुड़ाया जा सके और सेना पर कोई आंच नहीं आए। बैट को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सेना कवर फायर देती है ताकि गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी और यह टीम घुसपैठ करने में सफल हो सके।
 
पाकिस्तानी सेना के साथ बैट के सदस्यों को करीब आठ महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान पाकिस्तानी वायुसेना भी इन्हें चार हफ्ते का प्रशिक्षण देती है। इनके पास भारत के ब्लैक कैट कमांडो की तरह हथियार होते हैं। इनके पास हथियारों में एके 47 होती है साथ ही बर्फ में उपयोग किए जाने वाला स्विस साजोसामान (कपड़े एवं जूते) भी होते हैं। ये पाकिस्तान निर्मित हाई एनर्जी फूड अपने साथ रखते हैं, साथ ही सैटेलाइट फोन का उपयोग करते हैं।