बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, युद्ध टैंकों और तेजस से मिलेगी मजबूती...
नई दिल्ली। पाकिस्तान और चीन सीमा पर तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय ने 82 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के सैन्य साजों-सामान को खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसमें सेना के लिए 464 टैंक और वायुसेना के लिए 83 तेजस लड़ाकू विमान शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय की उच्च-स्तरीय रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की। इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इनमें थलसेना के लिए 464 टी-90 टैंक खरीदे जाएंगी। ये टैंक 13,448 करोड़ रुपए में खरीदे जाएंगे। इसके अलावा थलसेना के लिए 1100 करोड़ रुपए के 598 मिनी यूएवी खरीदने का फैसला किया गया।